कादियां- (तारी)विधार्थीयों में प्रतियोगिता की भावना को प्रभल करने तथा देश के उच्च पदों पर आसीन होने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुरदासपुर द्वारा सेंट वाॢरयज स्कूल बसराय में स्कूल के डारेक्टर सरवन सिंह धंदल तथा चेयरमैन सज्जन सिंह धंदल के सहयोग यू पी एस सी तथा सिविल परीक्षाओं की तैयारी हेतू फ्री कोचिंग शुरू की गई है,

जिसका उद्दघाटन ए डी सी जनरल डा हरजिन्द्र सिंह बेदी (आईएएस)ने स्कूल परिसर में पहुँच कर किया इस अवसर पर उनके साथ विशेष तौर पर डी पी आर ओ हरजिन्द्र सिंह कलसी, जिला गाईडैंस कौंसलर परमिन्द्र ङ्क्षसह सैणी तथा सहायक जिला गाईडैंस कौंसलर मुकेश कुमार भी मौजूद थे। स्कूल डारेक्टर सरवन सिंह धंदल, चेयरमैन सज्जन ङ्क्षसह धंदल तथा प्रिंसीपल परमवीर सिंह द्वारा फूलों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

इस प्रोग्राम की शुरूआत शमा रौशन कर की गई। स्कूली छात्राओं द्वारा सभ्याचारक प्रोग्राम पेश कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुगध किया। इस अवसर पर विधार्थीयों को प्रेरित करते हुये उन्होंने कहा कि देश लाखों युवाओं को इन परीक्षाओं की जानकारी नहीं होती, जिलाधीश दलविन्द्रजीत ङ्क्षसह आई ए एस तथा उनका अहम उद्देश्य है कि उनके जिले में से भी इन परीक्षाओं की तैयारी कर नौजवान अच्छे मुकाम पर पहुँचें। उन्होंने विधार्थीयों को प्रेरित करते हुये जीवन में टारगेट सैट करना अति आवश्यक है क्योंकि बिना उद्देश्य के मनुष्य पशु समान है इसलिये अपने जीवन का लक्ष्य तय करें तथा उसकी पूॢत के लिये मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई इस तरह चुप्पी से करें की आपकी सफलता शोर मचाये।

उन्होंने अपने गुरूओं का सम्मान करने के लिये प्ररित करने के लिये भी प्रेरित किया। इस अवसर पर ए डी सी हरजिन्द्र सिंह बेदी को सम्मान चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह के अंत में स्कूल के प्रिंसीपल परमवीर ङ्क्षसह तथा सहायक डारेक्टर रणजीत कौर ने ए डी सी डा हरजिन्द्र सिंह बेदी का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिलाया कि ऐसे कार्यों की पूॢत के लिये उनकी संस्था हमेशा तैयार है।