रहस्यमय परिस्थितीयों में तीन नबालिग लडक़ीयां गायब होने का से शहर में सनसनी फैल गई है। उल्लेखनीय है तीन लडक़ीयां स्थानीय एक स्कूल में सातवीं , आठवीं तथा दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। आज परीक्षा देने के बाद जब वे बटाला रोड़ स्थित अपने घर वापिस जा रही है थीं तो रास्ते से वे तीनों गायब हो गईं। जब देर तक तीन लडक़ीयां घर वापिस नहीं आर्ईं तो उनके परिजनों ने स्कूल से पता किया। लेकिन स्कूल वालों ने बताया कि स्कूल में परीक्षाऐं चल रही हैं तथा परीक्षा देने के बाद तीन लडक़ीयां घर वापिस चली गईं थीं। बताया जाता है कि छुटटी के बाद तीनों को सी सी टी वी कैमरों में घर वापिस जाते भी देखा गया है। लेकिन तीनों लडक़ीयां के घर न पहुँचने पर लडक़ीयों के अभिभावकों ने अपने रिशतेदारों से भी फोन पर बात की लेकिन किसी के घर न मिलने पर लडक़ी के अभिभावकों ने इस सम्बन्ध पुलिस थाना कादियंा में शिकायत कर दी है।
थाना प्रभारी गुरमीत सिंह से बताया कि उन्हें इस मामले सम्बन्धी शिकायत मिली है तथा पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों के सी सी टी वी कैमरे खंगाल रही है। जैसे ही कोई ठोस सूचना मिलती है पुलिस तीनों लडक़ीयों ढूँढ लेगी।